The Union Health Ministry has warned that in the coming days, corona cases are going to increase once again. NITI Aayog member Dr. VK Paul has clearly said that corona infection can spread very fast in the coming three months. He has appealed to the people to take even more precautions in the meantime. Dr. VK Paul told that people should follow social distancing along with the mask. This is the best way to avoid corona infection.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने वाले हैं. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने साफ कहा है कि आने वाले तीन महीनों में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है. उन्होंने लोगों से इस बीच और भी अधिक एहतियात बरतने की अपील की है. डॉ. वीके पॉल ने बताया कि लोग मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना के संक्रमण से बचने का ये बेहतरीन उपाय है.
#Coronavirus #CoronaWinter #oneindiahindi